Sunday, June 28, 2020

महाराष्‍ट्र में 30 जून के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन, सीएम उद्धव ने दिये संकेत




मुंबई : देश में कोरोना का संक्रमण चरम पर है. भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र से आ रहे हैं. यहां अब तक कोरोना से 159133 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7273 लोगों की मौत भी हो गयी है. राज्‍य में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिये हैं कि 30 जून के बाद भी महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन जारी रहेगा.


उद्धव ने कोरोना संकट को लेकर रविवार को राज्‍य की जनता से संवाद किया. जिसमें उन्‍हें कोरोना को लेकर सरकारी स्‍तर पर क्‍या चल रहा है और आगे क्‍या योजना है उसके बारे में भी लोगों को बताया. संवाद के दौरान उन्‍होंने संकेत दिये कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन खत्‍म नहीं किया जाएगा, बल्‍कि जारी रहेगा.

उद्धव ठाकरे ने बताया, आने वाले दिनों में महाराष्‍ट्र में बढ़ेंगे कोरोना के केस. शहर खुलने से लोग एक-दूसरे से मिल रहे हैं और दिनों-दिन मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. हालांकि उन्‍होंने बताया कि महाराष्‍ट्र में टेस्‍ट की संख्‍या बढ़ायी गयी है.
उन्‍होंने लोगों के साथ बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून तक लॉकडाउन की बात कही है. अब धीरे-धीरे हम सभी सुविधाओं को खोलने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल लॉकडाउन को खत्म नहीं किया जाएगा और ना ही चीजें साथ में खोली जाएंगी. हालांकि तमाम चीजों को धीरे-धीरे जरूर शुरू किया जाएगा.