Sunday, June 28, 2020

फिल्म 'बुलबुल' में अविनाश तिवारी ने कलाकारों के भविष्य को लेकर किया यह दावा



'लैला मजनू' के एक्टर अविनाश तिवारी इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं. करण जौहर के निर्देशन में बनी 'घोस्ट स्टोरीज' में कार्य करने के बाद अविनाश हाल ही में रिलीज हुई वेब फिल्म 'बुलबुल' में सत्या ठाकुर के भूमिका में नजर आए हैं.
अविनाश का मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के आने से देश में सीमित स्क्रीन के मुकाबले दर्शकों के लिए नए कंटेंट देखने के विकल्प बढ़े हैं. उन्होंने बोला कि बड़े बजट व स्टारकास्ट को भी सिर्फ चार-पांच हजार स्क्रीन ही मिल पाते हैं.
ऐसे में बड़े बजट की फिल्मों के साथ छोटे बजट की फिल्म के लिए स्क्रीन ही नहीं मिल पाते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म की वजह से स्क्रीन दर्शकों के हाथ में आ गए हैं. इसकी वजह से कलाकारों को कार्य मिलना सरल हुआ है. इसके साथ दर्शकों को भी अपना मनपसंद कंटेंट देखने की स्वतंत्रता मिली है. अविनाश ने बताया बीते तीन महीनों में उन्होंने अपने दैनिक कार्य के साथ-साथ भिन्न-भिन्न तरह की टीशर्ट डिजाइन की है. आगामी दिनों वह परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'द गर्ल ऑन ट्रेन' में नजर आएंगे.
बुलबुल व लैला मजनू स्टार अविनाश तिवारी का मानना है कि यह दर्शकों का निर्णय होता है कि वह किसे फिल्म इंडस्ट्री का भाग मानते है व किसे नहीं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मृत्यु के बाद इंडस्ट्री में बाहरी बनाम अंदरूनी की बहस फिर से तेजहो गई है. तिवारी ने बोला कि शुरुआती मौका के बावजूद अंदरूनी लोगों को अभी भी अपनी प्रतिभा साबित करनी पड़ती है.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में सदमे हैl इसके अतिरिक्त फैंस में भी इसे लेकर बहुत ज्यादा रोष हैंl सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की छानबीन पुलिस भी पूरा जोर लगाकर कर रही हैंl उन्होंने अब तक 27 लोगों से पूछताछ की है व उनके बयान दर्ज किए हैंl